सिधौली क्षेत्र के मेडाईपुरवा गांव का रास्ता बरसात आते ही गड्ढो मे तब्दील, राहगीरों को हो रही परेशानी

सिंधौली/सीतापुर। सिधौली विधानसभा क्षेत्र के भंडिया मजरा मेडाई पुरवा गांव में गलि चौबारों पर निकल पाना मुश्किल हो रहा है। मेडाई पुरवा गांव से दलेन नगर जाने वाले रास्ते की हालत देखकर सड़क कम पोखर ज्यादा मालूम पड़ता है। आजादी से आज तक यह रास्ता अपनी मजबूरियां बयां कर रहा है। और आने जाने वाले राहगीर गिरते हैं फिसलते है फिर उठते हैं और रास्ते का सफर तय करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। ग्राम वासियों का मन रखने के लिए एक दो बार मिट्टी पटाई करवा कर भारी रकम तिजोरियों में भर लिया गया।
लेकिन आज तक इस दलदल वाले रास्ते से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशी आते हैं और बड़े बड़े वादे ठोक जातें हैं कि कीचड़ वाले रास्ते को विकास कार्यों में बदल देने की बात कहते हुए चुनाव जीत कर भूल जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आखिर कोई भी जिम्मेदार इस खराब रास्ते पर अपनी नज़र क्यों नहीं डालना चाहता है। सैकड़ों राहगीरों का कहना है कि बरसात के मौसम में वाहन तो दूर की बात है पैदल निकल पाना भी दुर्लभ हों जाता है।
ग्रामीणों की मजबूरी सुनकर और रास्ते की हालत देखकर कर कयी सवाल निकल कर सामने आने लगते हैं। कागजों पर विकास कार्यों की लम्बी चौड़ी लिस्ट बताने वाले क्षेत्रीय प्रतिनिधि अपनी लिस्ट में एक और सड़क क्यों नहीं जोड़ना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का सपना है कि पिछ़डे हुए गांवों को भी स्मार्ट गांव बनाएंगे। कागजों पर भले ही गांवों को स्वच्छ और स्मार्ट गांव बताये जा रहें हों लेकिन साहब धरातल पर सिंधौली क्षेत्र में ऐसे भी ऐसे ऐसे दर्जनों गांव देखने को मिल रहें हैं। जहां पर गांव तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी कीचड़ ही कीचड़ मिलेगा।
What's Your Reaction?






