कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग शिविर आयोजित

Sep 20, 2025 - 14:00
 0  2
कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग शिविर आयोजित

जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर के तत्वावधान में आर.बी.एस.बी. सिंह इंटर कॉलेज कमलापुर में कार्यक्रम सम्पन्न

कमलापुर/सीतापुर।

रिपोर्टर चंद्रशेखर प्रजापति 

जिला सेवायोजन कार्यालय, सीतापुर के तत्वावधान में आज दिनांक 20 सितंबर 2025 को आर.बी.एस.बी. सिंह इंटर कॉलेज, कमलापुर में कक्षा 12 के सभी वर्गों के बालक एवं बालिकाओं के भविष्य के नव प्रवेश एवं सेवायोजन हेतु एक दिवसीय काउंसलिंग शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बच्चों की काउंसलिंग हेतु स्वयं जिला सहायक सेवायोजन अधिकारी श्री रोहित वर्मा एवं भाषा विशेषज्ञ श्री अजय कुमार विद्यालय पधारे। दोनों विशेषज्ञों ने बालक–प्रखंड और बालिका–प्रखंड में अलग–अलग जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनके भविष्य से जुड़े शैक्षणिक एवं व्यावसायिक अवसरों पर मार्गदर्शन दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री साकिब जमाल अंसारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में काउंसलिंग के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की उच्च शिक्षा और सेवायोजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ तभी संभव है जब छात्र–छात्राएं इन योजनाओं एवं अवसरों के प्रति जागरूक हों।

सेवायोजन कार्यालय से आए अधिकारियों ने विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी कि कक्षा 12 के बाद उच्च शिक्षा में नव प्रवेश की प्रक्रिया क्या है, CUET परीक्षा का महत्व क्या है, आगे की पढ़ाई और करियर की राहें कैसे आसान हो सकती हैं, तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है।

विद्यार्थियों ने काउंसलिंग सत्र में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। उन्होंने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं को खुलकर रखा, जिनका अधिकारियों ने सरल और स्पष्ट उत्तर दिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के प्रवक्ता श्री अनुराग, डॉ. आशुतोष मिश्र, श्री जितेंद्र सिंह, श्री बादाम सिंह, श्रीमती अपर्णा अवस्थी, श्रीमती नीरज वर्मा एवं श्रीमती मीनाक्षी तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सेवायोजन कार्यालय से आए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि इसी प्रकार का एक और काउंसलिंग सत्र नवंबर/दिसंबर 2025 में विद्यालय में आयोजित किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow