आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया, सीतापुर इकाई का चुनाव सम्पन्न जिला अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन को नियुक्ति किया गया

Sep 23, 2025 - 13:24
 0  277
आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया, सीतापुर इकाई का चुनाव सम्पन्न जिला अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन को नियुक्ति किया गया

सीतापुर, पैंतेपुर। मदरसा शम्सुल उलूम, पैंतेपुर (जनपद सीतापुर) में ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया की जनपद स्तरीय इकाई का चुनाव शांतिपूर्ण एवं गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री कासिम अंसारी, श्री अब्दुल्ला बुखारी एवं महासचिव श्री वहीदुल्लाह खान सईदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की।

इस चुनाव में जिलेभर से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को मंच से बधाई दी गई तथा उनसे उम्मीद जताई गई कि वे मदारिस के शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

1. जिला अध्यक्ष: मोहम्मद अलाउद्दीन, मदरसा इस्लामिया रहमानिया, गोधना

2. उपाध्यक्ष (1): नदीम, मिनी आईटीआई, सिधौली

3. उपाध्यक्ष (2): जैनुल हसन, मदरसा इशातुल उलूम, खैराबाद

4. जनरल सेक्रेटरी: फिरोज़ खान, रुकनिया इस्लामिया, लहरपुर

5. खजांची: हाफिज मोहम्मद अली, मदरसा सलारिया कंजुल उलूम, पिपरी परबतपुर

6. मीडिया प्रभारी: मौलाना मोहम्मद सिराज, मिस्बाहुल उलूम, लहरपुर

7. सेक्रेटरी: मौलाना अब्दुल करीम, शम्सुल उलूम, पैंतेपुर

8. ज्वाइंट सेक्रेटरी: मोहम्मद अय्यूब, मदरसा अरबिया इस्लामिया शम्सुल उलूम, नया पुरवा गवरी

कार्यक्रम का समापन दुआओं और मुबारकबाद के साथ हुआ। संगठन के सदस्यों ने आशा जताई कि नई टीम मदारिस के विकास, शिक्षकों के अधिकारों और छात्रों की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow