बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर ग्रामीणों ने किया भव्य रैली का आयोजन

सीतापुर। भारत रत्न संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर मुलायम गौतम (भीम आर्मी) की तरफ से एक भव्य रैली निकालकर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। जिसमें तमाम साथी संतराम जाटव, संजीत राजवंशी, आलम अंसारी, दिनेश, धनीराम, सचिन सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन व उनके संघर्षों और उनके सामाजिक न्याय समता एवं बंधुआ के मूल्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बाबा साहब की प्रतिमा को नमन करते हुए समाज ने भाईचारे और एकता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामई वातावरण में सम्पन्न हुआ।
What's Your Reaction?






