नगर विकास को लेकर सशक्त प्रयास, अध्यक्ष गंगाराम राजपूत ने सीएम को सौपा ज्ञापन

Apr 15, 2025 - 16:07
 0  89
नगर विकास को लेकर सशक्त प्रयास, अध्यक्ष गंगाराम राजपूत ने सीएम को सौपा ज्ञापन

चंद्रशेखर प्रजापति

सिधौली (सीतापुर)। नगर पंचायत सिधौली के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण एवं नगर के समग्र विकास हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत द्वारा एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की गई। इस अवसर पर श्री राजपूत ने नगर के विभिन्न ज्वलंत जनहित विषयों को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा, जिसमें नागरिक सुविधाओं, जलनिकासी, विद्युत आपूर्ति तथा पार्क के सौंदर्यीकरण संबंधी मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। ज्ञापन के अनुसार, वार्ड सन्तनगर पूर्वी और सन्तनगर पश्चिमी के मध्य से बहने वाला नहर विभाग का कच्चा माइनर लगातार कटाव और जलभराव का कारण बन रहा है, जिससे लगभग 15,000 की आबादी प्रभावित हो रही है।

इस समस्या के समाधान हेतु धनपत जूनियर स्कूल से बहादुरपुर (लोधपुरवा) तक लगभग 2150 मीटर क्षेत्र में आरसीसी कवर्ड माइनर तथा दोनों ओर आवागमन योग्य साइट पटरी के निर्माण की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, वार्ड बहादुरपुर (लोधपुरवा) व सन्तनगर पूर्वी (गड़रियनपुरवा) में ग्रामीण फीडर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिससे नागरिकों को अक्सर बिजली की उपलब्धता में कठिनाई होती है। श्री राजपूत ने इन शहरी क्षेत्रों को टाउन फीडर से जोड़ने की मांग की, ताकि नियमित और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

जल निकासी व्यवस्था पर भी ध्यान आकृष्ट करते हुए सिधौली-नैमिषारण्य तीर्थ मार्ग एवं पीडब्ल्यूडी बाईपास मार्ग पर लगभग 2500 मीटर नाले और साइड पटरी के निर्माण की आवश्यकता जताई गई है। वर्षा ऋतु में होने वाले जलभराव की गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए यह कार्य जनहित में अत्यंत आवश्यक बताया गया है।

अंततः वार्ड बहादुरपुर स्थित अम्बेडकर पार्क के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की भी अपील ज्ञापन के माध्यम से की गई है, ताकि नागरिकों को एक स्वच्छ, हरित और सुसज्जित सार्वजनिक स्थल उपलब्ध हो सके। नगरवासियों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत की इस सक्रियता और जनहित संकल्प की भूरि-भूरि सराहना की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष प्रस्तुत की गई इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, जिससे सिधौली नगर की मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow