शाहजहांपुर मे अवैध सम्बंधो के शक मे पति ने पत्नी व बेटियों पर डाला तेजाब

Apr 20, 2025 - 14:46
 0  10
शाहजहांपुर मे अवैध सम्बंधो के शक मे पति ने पत्नी व बेटियों पर डाला तेजाब

शाहजहांपुर 20 अप्रैल उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र मे पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने अपनी पत्नी व दो बेटियों पर सोते समय तेजाब डाल दिया है। गम्भीर रूप से झुलसी तीनों मां बेटियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि थाना निगोही क्षेत्र के टिकरी गांव में रहने वाली रामगुनी (33) अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ टिकरी गांव में किराए के मकान में रहती है जबकि इनका पति हरदोई जिले के थाना शाहाबाद में रहता है शुक्रवार देर रात में जब पत्नी अपनी बेटियों के साथ घर में सो रही थी तभी उसका पति दीवार फांद कर घर में आ गया और सो रही पत्नी तथा बेटियों पर तेजाब डाल दिया।

उन्होंने बेटे आशु से पूछताछ के हवाले से बताया कि रामगुनी का पति शराब पीने का आदी है और उसने शराब के चलते शाहाबाद क्षेत्र में अपनी खेती भी बेच दी थी इसके बाद रामगुनी अपने बच्चों को लेकर यहां टिकरी गांव में रहने लगी परंतु पति यहां भी आ जाता था, उसे शक था कि उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में रामगुनी (33) तथा उसकी दो बेटियां नेहा (16) और रचिता (23) तेजाब डाले जाने से गंभीर रूप से झुलस गई जिन्हें सूचना मिलते ही पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया घटना के दिन रामगुनी का बेटा आशु अपने दोस्त के यहां गया था।

श्री कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को घायल के बेटे आशु ने रामगोपाल (पिता) एवं गुड्डू (मामा) के विरुद्ध तेजाब डाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow