राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्ति ही नही व्यक्तित्व का करती है विकासः डां. सुधाकर वर्मा

Mar 18, 2025 - 04:44
 0  6
राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्ति ही नही व्यक्तित्व का करती है विकासः डां. सुधाकर वर्मा

चंद्रशेखर प्रजापति 

बिसवां, सीतापुर। तहसील क्षेत्र के बृजमोहन लाल शकुंतला देवी इंटर कॉलेज, मझिगंवा, बन्नी-खरेला, में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत विशेष सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने चयनित गांव के विद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही, ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया।

 दोपहर भोजन के उपरांत कार्यक्रम अधिकारी सतीश चंद वर्मा एवं पुष्पेंद्र के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता रैली निकाली, जिसमें गांव के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सायंकाल चाय-बिस्कुट के उपरांत शिविर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बिंद्रा प्रसाद धूरिया, अध्यक्ष, बी.एल.एस.डी. इंटर कॉलेज, मझिगंवा, ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) न केवल युवा वर्ग में सेवा और सहयोग की भावना विकसित करती है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण एवं सामाजिक समरसता को भी प्रोत्साहित करती है। NSS का दर्शन "मैं नहीं, तू" इस विचारधारा को प्रोत्साहित करता है कि व्यक्ति का कल्याण अंततः पूरे समाज के कल्याण पर निर्भर करता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर प्रकाश ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. के माध्यम से छात्र शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा को अपनाकर अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। वहीं, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सुधाकर वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता और सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण अंचल के युवाओं को न केवल समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है, बल्कि उनमें जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता का विकास भी करती है। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर प्रकाश, उप प्रधानाचार्य सतीश चंद्र वर्मा, शिक्षकगण जितेंद्र कुमार, सुमन वर्मा, राकेश वर्मा, कमलेश कुमार, पुष्पेंद्र, विवेक अवस्थी, राहुल वर्मा, लवकुश वर्मा, शशिकांत गुप्ता, विकास कुमार तथा शिक्षिकाएं मोहिनी वर्मा, रोली वर्मा, रूही बानो, मीनाक्षी, गुंजन, शिखा वर्मा एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow