"मिशन वात्सल्य" के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। पेस संस्थान लखनऊ द्वारा जॉइनिंग फोर्सेज के सहयोग से 24 फरवरी 2025 को होटल दयाल गेटवे, गोमतीनगर लखनऊ में ‘‘मिशन वात्सल्य” के तहत बाल अधिकरों पर बेहतर समझ एवं साझा प्रयास हेतु सरकारी व गैर सरकारी संगठनों, अन्तरराष्ट्रीय एन0जी0ओ0, मीडिया आदि को एक-साथ लाकर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मिशन वात्सल्य उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ. पुनीत मिश्रा द्वारा अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रथम सत्र में पेस संस्था के निदेशक थॉमसन थॉमस द्वारा सभी साथियों का स्वागत एवं आपसी परिचय किया गया। चाइल्ड फण्ड इण्डिया की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर पोलोमी राय द्वारा कार्यक्रम का एजेण्डा सभी के समक्ष रखा गया। उन्होने कार्यक्रम के उद्देश्य, बाल अधिकारों पर आपसी ज्ञान एवं अनुभवों को साझा करना, रणनीतिक चर्चाओं और साझेदारी को बढ़ावा देने एवं बच्चों के संरक्षण से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों को खोजने आदि के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड फण्ड इण्डिया के बाल संरक्षण विशेषज्ञ सुखेन्दु संत्रा द्वारा ज्वाइनिंग फोर्सेस के उद्देश्यों एवं कार्यो के बारे में बताया गया। उन्होने कहा कि ज्वाइनिंग फोर्सेस विभिन्न राज्यों में इस तरह की कार्यशालों का आयोजन कर रहा है ताकि बच्चों को शोषण मुक्त कर उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पुनीत मिश्रा द्वारा ‘‘मिशन वात्सल्य” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि मिशन के तहत राज्य में बच्चों से जुड़े मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है ताकि प्रत्येक बच्चे को उसके अधिकार मिल सके। बच्चों के साथ होने वाली हिंसा व शोषण को समाप्त कर बच्चों के लिये विकास के नये अवसर लाये जा सके।
मिशन वात्सल्य के मिशन मैनेजर विनय ओझा द्वारा बताया गया कि यह मिषन भारत सरकार द्वारा 2021 में लागू किया गया और उत्तर प्रदेश में 2023 में इसकी शुरूवात की गयी। उन्होने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ढांचा को भी सभी के साथ साझा किया। इसके अलावा मिशन के क्रियान्वयन पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने मिशन वात्सल्य के माध्यम से मंत्रालय द्वारा बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण हेतु चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं (मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइण्ड लाइन, बाल आश्रय ग्रह, बाल हितैषी वातावरण आदि) के बारे में विस्तार से बताया साथ उन्होने उपस्थित प्रतिभागियों के उक्त विषय से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर भी दिये।
बाल अधिकारों को सुनिष्चित करने में वर्तमान परिस्थितियों व चुनौतियों को लेकर बेहतर चर्चा हेतु एक पैनल चर्चा हुयी जिसका संचालन रवीन्द्र सिंह द्वारा किया गया। पैनल में विभिन्न जनपदों से आये जिला पंचायतीराज अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल अधिकारों पर अग्रणी कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा एक मंच पर जानकारियों एवं मिशन वात्सल्य के कार्यो एवं भूमिकाओं और कार्यक्षेत्र में हुए अच्छे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई।
संस्था की सचिव रजविन्दर कौर द्वारा कार्यक्रम का समेकन किया गया और कार्यक्रम के निष्कर्षो पर गहन चर्चा कर सभी के साथ मिलकर भविष्य की कार्ययोजना तैयार करवायी गयी। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था कार्यकताओं का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?






