छत्तीसगढ़ः पत्नी सहित दो बच्चों की हत्या करने वाला आरोपी फरार

जशपुर 23 जून छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तकपरा थाना क्षेत्र के साजबहार में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या कर दी और शवों को उतियाल नदी में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है।
यह पूरा मामला तकपरा थाना क्षेत्र के साजबहार का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले का खुलासा खुद युवक ने शराब के नशे में गांव के कुछ लाेगाें के सामने कर दिया। इसके बाद ग्रामीणाें ने घटना की जानकारी तपकरा पुलिस काे दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की ताे पता चला कि शराबी युवक ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या की वारदात काे अंजाम दिया है।
तपकरा पुलिस ने महिला और दाेनाें बच्चों का शव सोमवार को बरामद कर लिया। बेटी का उम्र 12 वर्ष और बेटे का उम्र चार साल बताया जा रहा है।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि माेहन सिंह ने मामले काे गंभीरता से लेते हुए तपकरा पुलिस काे जांच के आदेश दिए हैं। जशपुर से घटना स्थल के लिए फारेंसिक टीम काे भी रवाना किया गया है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हाे पाएगा।
What's Your Reaction?






