इमलिया सुल्तानपुर मे तेज रफ्तार बाईक पेड से टकरा जाने से दो की मौत

इमलिया सुल्तानपुर इलाके में बीती रात तेज रफ्तार बाइक के पेंड़ में टकरा जाने से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक इमलिया सुल्तानपुर थाने की तिहार चौकी क्षेत्र के नौव्वा अंबरपुर गाँव के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे एक पेंड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह ग्रामीणों को जब दुर्घटना का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इमलिया व तिहार व काजीकमालपुर पुलिस ने जानकारी जुटाई जिससे मृतकों की पहचान मुकेश (36) पुत्र हजारी निवासी खुर्दा अजान थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर तथा अशोक (35) पुत्र केशव निवासी पिपरिया थाना फरधान जनपद लखीमपुर के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर देवेंद्र कुमार यादव
What's Your Reaction?






