सीतापुर पुलिस को मिली कामयाबी 11 उपद्रवी अभियुक्त गिरफ्तार

जिला ब्योरो गंगाराम यादव
संदना/सीतापुर। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र के निर्देशानुसार
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श्री दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना संदना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 61/2025 धारा 126(2)/191(2)/191(3)/190/121(1)/132/223/352/351(3)/125 बीएनएस, 2/3 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 CLA Act से संबंधित 11 अभियुक्तों 1. सुमित पुत्र रामकुमार 2.कंधई पुत्र लल्तू 3.संजय पुत्र मैकूलाल 4.सरजू पुत्र रामकिशुन 5.सुरेश पुत्र श्यामलाल 6.कुलदीप पुत्र रामऔतार नि.गण मुड़ियाकैल थाना संदना सीतापुर 7.अनिल पुत्र लालता प्रसाद 8.अनूप पुत्र जगदीश नि.गण मनसूननगर थाना संदना सीतापुर 9.रामू पुत्र रामकिशुन नि.महमदपुर थाना संदना सीतापुर 10.संदीप कुमार पुत्र कमलेश नि.हाल पता आरके टिंबर गोमतीनगर, विभूतिखंड, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ) 11.रमेश पुत्र गुल्लू राम नि.हालपता स्टेशन के पास, गोमतीनगर, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ) गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 23-02-25 को दोपहर रामकिशोर पुत्र श्यामलाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मुडियाकैल थाना संदना सीतापुर, जो शराब के नशे में पास के ही गांव नटपुरवा में महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर रहा था, जिसे महिलाओं ने डांटकर खदेड़ा तो वह खाई में गिर गया। एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने पर वहां उसकी मृत्यु हो गयी।
उल्लेखनीय है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार की कोई गम्भीर चोट अंकित नही है। मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने की स्थिति में विषरा प्रिजर्व है। घटना के संबंध में थाना संदना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु.अ.सं.60/25 धारा 191(2)/115(2)/123/105 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। किंतु कल दिनांक 24-02-25 को परिजन द्वारा मिश्रिख-सिधौली रोड पर बैसनपुरवा मोड़ के पास जाम लगाने का प्रयास करते हुए उपद्रव किया जाने लगा। जिसपर थाना संदना पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उपरोक्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 61/25 पंजीकृत कर चालान मा.न्यायालय किया जा रहा है।
अभियुक्तों का नाम/पताः-
1.सुमित पुत्र रामकुमार नि. मुड़ियाकैल थाना संदना सीतापुर
2.कंधई पुत्र लल्तू नि. मुड़ियाकैल थाना संदना सीतापुर
3.संजय पुत्र मैकूलाल नि. मुड़ियाकैल थाना संदना सीतापुर
4.सरजू पुत्र रामकिशुन नि. मुड़ियाकैल थाना संदना सीतापुर
5.सुरेश पुत्र श्यामलाल नि. मुड़ियाकैल थाना संदना सीतापुर
6.कुलदीप पुत्र रामऔतार नि. मुड़ियाकैल थाना संदना सीतापुर
7.अनिल पुत्र लालता प्रसाद नि. मनसूननगर थाना संदना सीता
8.अनूप पुत्र जगदीश नि. मनसूननगर थाना संदना सीतापुर
9.रामू पुत्र रामकिशुन नि.महमदपुर थाना संदना सीतापुर
10.संदीप कुमार पुत्र कमलेश नि.हाल पता आरके टिंबर गोमतीनगर, विभूतिखंड, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ)
11.रमेश पुत्र गुल्लू राम नि.हालपता स्टेशन के पास, गोमतीनगर, लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ)
बरामदगी- 3 अदद मोटरसाइकिल(एचएफ डीलक्स, सीडी डान, हीरो स्पलेंडर प्लस)
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 61/2025 धारा 126(2)/191(2)/191(3)/190/121(1)/132/223/352/351(3)/125 बीएनएस, 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व 7 CLA Act थाना संदना सीतापुर
पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक श्री चंद्रभान यादव, उ.नि.श्री मनोज कुमार सिंह, उ.नि.श्री अशोक कुमार ओझा, उ.नि.श्री उमाकांत त्रिवेदी, उ.नि.श्री अबू मो.कासिम, हे.का.मनोज कुमार, हे.का.शिवबहादुर सरोज, हे.का.डीलचंद्र, हे.का.जयप्रकाश, हे.का.अरविंद कुमार सिंह,का.ललित मोहन,का.अमित मौर्य, का.लंकेश, का.विजय, का.अभय, का.आलोक, का.सुधांशू, का.दीपक चाहर, म.आरक्षी कामिनी शर्मा।
What's Your Reaction?






