सीतापुर के विकास खण्ड रामपुर मथुरा मे भारतीय जाग्रति मिशन दिव्यांग संघ की बैठक सम्पन्न हुई

सीतापुर। तहसील महमूदाबाद के विकास खंड रामपुर मथुरा के परिसर मीटिंग कक्ष में दिव्यांग संघ की मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बहन लक्ष्मी मिश्रा प्रदेश प्रभारी महिला संघ उत्तर प्रदेश रही व ब्लाक प्रमुख भारतीय जाग्रति मिशन राम पुर मथुरा मोहमद नईम जी के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया है।
मीटिंग संचालक श्री सुनील कुमार यादव जी जिला अध्यक्ष भारतीय जाग्रति मिशन सीतापुर ने किया बहन कमला देवी जिला कार्यवाहक अध्यक्ष भारतीय जाग्रति मिशन सीतापुर, संदीप कुमार यूट्यूबर एवं राकेश कुमार पासवान भारतीय जाग्रति मिशन अध्यक्ष महमूदाबाद, रमेश सिंह, वीरेंद्र कुमार,रामू ब्लाक अध्यक्ष रामपुर मथुरा हरिनाम ब्लाक सकरन जयककरण सिंह ब्लाक सचिव उत्तम कुमार संगठन मंत्री ज्ञान सिंह, प्रवेश कुमार ब्लाक अध्यक्ष रेउसा विनोद कुमार ब्लाक अध्यक्ष मछरेहटा आदि तमाम लोग महजू रहे।
मीटिंग में दिव्यांग जनो को हो रही समस्यो को लेकर बात चीत करते हुए विकास खंड अधिकारी,के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार को लिखित ज्ञान भेजा गया जिसमें दिव्यांग जनो को हो रही बिभिंन प्रकार की समस्यो के संबंध में लिखा गया।
जिसमें दिव्यांग जनो को सौचालय एवं आवास मिहिन दिव्यांग जनो को आवास व बिजली एवं अन्य सेवाएं मुहैया कराने को लेकर बात चीत की व लोगों की समस्याएं सुनी एवं समस्यो़ के निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को विकास खंड अधिकारी के द्वारा लिखित ज्ञान भेजा गया।
संवाददाता/रामप्रकाश महमूदाबाद
Files
What's Your Reaction?






