सिधौली का ईदगाह तिराहा बना चोरों का अड्डा, छह माह मे हुई तीन ताबड़तोड़ चोरिया दुकानदारों मे दहशत

सिधौली/सीतापुर। सिधौली क्षेत्र के महमूदाबाद मार्ग पर ईदगाह तिराहे पर बीती रात अज्ञात चोरों ने दो लोहे की दुकानों के शटर काट दिए सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुचे तो दुकानों के शटर कटे हुये देख कर चौंक गए।
जानकारी के अनुसार ईदगाह तिराहे पर सिराज पुत्र अमीरे निवासी रमदाना की किराने की दुकान है विनीत पुत्र परमेश्वर निवासी खैरन्देश नगर ग्राम पंचायत की कॉस्मेटिक की दुकान है बीती रात अज्ञात चोरों ने दोनो की दुकानों के शटर काट दिए मंगलवार सुबह जब दोनो दुकानदार ईदगाह तिराहे पर अपनी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो शटर कटे हुए देख पैर सुन्न हो गये जिसकी सूचना 112 पर कर पुलिस को दी और दुकान में रखे हुए सामान की जांच की।
पुलिस को दोनों के द्वारा बताया गया उनकी दुकान का कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है लेकिन शटर काटे गए। अब चोर शटर काट कर बिना चोरी किये क्यों भाग गए इसकी किसी को जानकारी नहीं हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आपको बताते चले दो माह पूर्व भी तीन दुकानो के शटर इसी ईदगाह तिराहे पर इसी तरह काटे गये थे देखना यह है कि पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशो के बावजूद छह महिनो मे तीन चोरी की घटनाये हो चुकी है। स्थानीय दुकानदारो का कहना है तिराहे पर शीशीटीवी लगा होने के बावजूद ग्राम प्रधान रामदाना शीशीटीवी रिचार्ज नही कराते जिससे आये दिन चोरी की घटनाये देखने को मिलती है।
What's Your Reaction?






