शिक्षा के माध्यम से ही जीवन का सर्वागीण विकास संम्भव: विधायक मनीष रावत

Apr 26, 2025 - 17:23
 0  7
शिक्षा के माध्यम से ही जीवन का सर्वागीण विकास संम्भव: विधायक मनीष रावत

चंद्रशेखर प्रजापति

सिधौली। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित राजकीय महाविद्यालय कुचलई में आज वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री मनीष रावत (विधानसभा क्षेत्र सिधौली) रहे। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज की उन्नति में योगदान कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ0 शालिनी सिंह ने की, जिनके नेतृत्व में समस्त कार्यक्रम योजनाबद्ध एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुए। समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकगण, पदाधिकारीगण तथा विशिष्ट अतिथि श्री कल्लू सिंह जी एवं श्री नीरज सिंह जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

क्षेत्र के अनेक वरिष्ठजन भी समारोह में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को सतत परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया

समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। उपस्थित सभी जनों ने महाविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना के साथ समारोह का समापन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow