राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दो सूत्री दिया ज्ञापन, एक बिंदु का तत्काल हुआ निस्तारण।

Aug 1, 2025 - 20:42
 0  20
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दो सूत्री दिया ज्ञापन, एक बिंदु का तत्काल हुआ निस्तारण।

सीतापुर/मिश्रिख विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेलियानी आंट में ग्राम प्रधान सचिव को मिलीभगत से दबंगों ने उखाड़ी इंटर लाकिंग दबंगों पर कार्यवाही न होने और मन माने ढंग से कार्य कराने से नाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा आरती राठौर ने नाराजगी जाहिर की और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आरती राठौर जिलाध्यक्ष मो.अतीक पूरी टीम सहित मिश्रिख पहुंचकर खंड विकास अधिकारी से वार्ता की खंड विकास अधिकारी ने तत्काल ग्राम प्रधान और सचिव को बुलाकर नाली निर्माण समस्या का निस्तारण कर दिया।

 अन्य बिंदु का निस्तारण जल्द होगा।ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा आरती राठौर के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष मो.अतीक की मौजूदगी में दिया गया मांग पत्र में संगठन ने तेलियानी आंट में शारदा देवी के मकान के सामने दबंगों द्वारा इंटर लॉकिंग उखाड़ने वालों पर कार्यवाही और मकान के सामने नाली बनवाने की मांग थी जिसका निस्तारण ग्राम प्रधान और सचिव को बुलाकर तत्काल कर दिया

राष्ट्रीय अध्यक्ष जिलाध्यक्ष ने तेलियानी ग्राम पंचायत में आवास और शौचालय का सर्वे कराकर मुहैया कराने की मांग की है। और जिन लाभार्थियों ने ऑनलाइन कराया है पात्र होते हुए अपात्र घोषित करने पर कार्यवाही की मांग की है।इस मौके पर। जिलाध्यक्ष मो.अतीक, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा आरती राठौर, तहसील अध्यक्ष शारदा देवी जिला उपाध्यक्ष गुफरान सहित सकड़ों किसान मजदूर साथी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow