युवा व्यवसाय इंजीनियर चरण कुमार के आकास्मिक निधन पर स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Mar 11, 2025 - 20:02
 0  10
युवा व्यवसाय इंजीनियर चरण कुमार के आकास्मिक निधन पर स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित

चंद्रशेखर प्रजापति 

सिधौली, सीतापुर – स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में युवा व्यवसायी एवं इंजीनियर चरण कुमार के आकस्मिक निधन पर एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों, शिक्षकों, समाजसेवियों और विद्यार्थियों ने उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

संस्था के संस्थापक शिक्षाविद् एवं समाजसेवी आर. डी. वर्मा ने कहा, "दुख का सबसे बड़ा पहाड़ उनके परिजनों पर टूटा है, मगर हमारी संस्था के लिए भी यह अपूरणीय क्षति है। चरण कुमार एक अत्यंत आज्ञाकारी और अनुशासनप्रिय शिष्य थे। उनका इस तरह असमय चले जाना हमारे लिए अत्यंत दुखदायी है।"

साहित्यकार डॉ. देवेंद्र कश्यप 'निडर' ने कहा, "संस्था परिवार से जब कोई प्रतिभाशाली सदस्य असमय बिछड़ जाता है, तो यह रिक्तता कभी नहीं भरती। चरण कुमार एक होनहार छात्र थे, जिनकी सफलता कई युवाओं के लिए प्रेरणा थी।"

 प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने कहा, "चरण कुमार न केवल सिधौली क्षेत्र के एक सफल युवा व्यवसायी थे, बल्कि स्वामी विवेकानंद सामाजिक सेवा संस्थान के सच्चे सिपाही भी थे। उनका असमय निधन हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है।"

इस श्रद्धांजलि सभा में सीमा वर्मा, वंदना विश्वकर्मा, विमलेश विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा, विजय रावत, गोल्डी राज, आकाश रावत, नरेन्द्र भार्गव, अमर सिंह, विशाल सिंह, श्वेता वर्मा, संजीव राजपूत, जयपाल, संजय सिंह, पल्लवी यादव, प्राची राजपूत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow