मौलिक अधिकारों व समाजिक समरसता पर आधारित यूथ अड्डा का आयोजन मिही फाउंडेशन के द्वारा किया गया

Aug 4, 2025 - 07:08
 0  33
मौलिक अधिकारों व समाजिक समरसता पर आधारित यूथ अड्डा का आयोजन मिही फाउंडेशन के द्वारा किया गया

सिद्धौली/सीतापुर। 3 अगस्त — MIHY Foundation के कार्यालय परिसर में Youth Adda कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना, रूढ़िवादी सोच को चुनौती देना, तथा उन्हें एक समावेशी समाज की ओर प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद मेराज ने की, जबकि संचालन संस्था की सचिव शमा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम में ग्राम अंसनिया, सीरगंज, महाराजनगर, खेरवा एवं बगैया से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। चर्चा, संवाद सत्र, पोस्टर प्रदर्शनी तथा संविधान पर आधारित गतिविधियाँ युवाओं में चेतना का संचार करने में सहायक रहीं।

इस अवसर पर दिव्या और विंदु को उनके अच्छे प्रदर्शन और समझ के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

अपने विचार रखते हुए अध्यक्ष मोहम्मद मेराज ने कहा, "जब युवा अपने अधिकारों को समझेंगे, तभी वे सामाजिक बदलाव का माध्यम बन सकेंगे।" सचिव शमा ने कहा, "हमें युवाओं के लिए ऐसा माहौल बनाना होगा जहाँ वे बिना डर के अपनी बात कह सकें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।"

संस्था ने अपने उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बताया कि वह एक ऐसे समाज की कल्पना करती है जहाँ सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हों और वे समाज के विकास में समान भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

संस्था MIHY Foundation हर माह ऐसे ही Youth Adda का आयोजन करती रहेगी, ताकि युवाओं को एक ऐसा सुरक्षित, विचारशील और संवादात्मक मंच मिल सके जहाँ वे न सिर्फ अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा कर सकें बल्कि समाज के बारे में भी गहराई से सोच सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow