बीएल वर्मा छात्रवृति योजना से छात्रों के ख्वाबों मे लगेंगे पंख

सिधौली सीतापुर। बीएल वर्मा छात्रवृत्ति योजना गरीब बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु द्वार खोलेगी। इस योजना से छात्रों के ख्वाबों में पंख लगेंगे। जो देश की प्रगति में वरदान साबित होगी।
यह बात बी एल वर्मा छात्रवृत्ति योजना के विमोचन के अवसर पर सिधौली के न्यू वे पब्लिक स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि यह योजना लखनऊ विश्वविद्यालय महाविद्यालय विकास परिषद में असिस्टेंट डीन प्रो. सुधाकर वर्मा द्वारा अपने पूज्य पिताजी श्री बी.एल. वर्मा की स्मृति में प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
हमारे क्षेत्र में कई ऐसे प्रतिभावान छात्र हैं, जो 90% से अधिक अंक प्राप्त करने के बावजूद आर्थिक कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। इस छात्रवृत्ति योजना से उन्हें संजीवनी मिलेगी। मैंने भी व्यक्तिगत रूप से कई विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता की है, और मुझे खुशी है कि सुधाकर वर्मा जी ने इस दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। यह योजना निश्चित रूप से जरूरतमंद छात्रों के लिए वरदान साबित होगी। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद आर.डी. वर्मा ने कहा जब कोई व्यक्ति अपने पिता की स्मृति में समाज और विद्यार्थियों के हित में ऐसा कार्य करता है, तो वह अत्यंत अभिनंदनीय होता है। यह योजना निश्चित रूप से जनपद के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी और उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्रदान करेगी।
छात्रवृत्ति योजना के संस्थापक प्रो. सुधाकर वर्मा ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य जनपद सीतापुर के विद्यार्थियों को धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न होने देना है। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि किसी भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी की शिक्षा आर्थिक कारणों से बाधित न हो। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों का चयन पूरी तरह से योग्यता आधारित होगा। इसके लिए एक टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। टेस्ट के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। शिक्षा जगत से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्तियों की प्रतिक्रिया नंद किशोर कैलाश चंद्र महाविद्यालय के संस्थापक राकेश कुमार ने कहा कि इस योजना के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
महाविद्यालय के निदेशक श्री संतोष कुमार ने कहा कि "इस योजना का जितना अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, उतने ही अधिक विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने कहा कि प्रो. सुधाकर वर्मा विद्यार्थियों के हित में सदैव नए-नए नवाचार करते रहते हैं, और यह योजना निश्चित रूप से जनपद सीतापुर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा विवरण इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
एक योग्यता परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को बी.एल. वर्मा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बी.एल. वर्मा छात्रवृत्ति योजना एक ऐतिहासिक कदम है, जो न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी, बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को भी बढ़ावा देगी। इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने एवं आवेदन करने के लिए इच्छुक विद्यार्थी संबंधित महाविद्यालयों या आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह, प्रबंधक सज्जाक हुसैन, विमल राजपूत, मोहम्मद सलमान, पूजा सिंह वर्मा, अशफाक, सहित तमाम मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






