प्रो. सुनील कुमार ने राष्ट्रीय संगोष्ठी मे प्रस्तुत किया शोधपत्र

सीतापुर। ए. एन. डी. टीचर्स ट्रेनिंग पी. जी. कॉलेज, सीतापुर के प्रो. सुनील कुमार ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में भारतीय शिक्षक शिक्षा संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में "सामाजिक समावेशन और जनजातीय समाज" विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया।
इस संगोष्ठी में देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, शोधार्थियों और कुलपतियों ने सहभागिता की। प्रो. सुनील कुमार के शोधपत्र को शिक्षाविदों द्वारा सराहा गया, जिसमें उन्होंने जनजातीय समाज की चुनौतियों, सामाजिक समावेशन की नीतियों और शिक्षा के माध्यम से सामाजिक समरसता स्थापित करने पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंध समिति, प्राचार्य प्रो. एस. पी. सिंह, प्रो. प्रनिता सिंह, डॉ. दीपा अवस्थी, डॉ. नितिन पांडेय, डॉ. मोहम्मद इमरान, और डॉ. अरविंद प्रकाश ने प्रो. सुनील कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
महाविद्यालय परिवार को प्रो. सुनील कुमार की इस उपलब्धि पर गर्व है और उन्होंने भविष्य में भी शिक्षाविदों के मध्य अपने शोध कार्यों के माध्यम से महाविद्यालय का नाम रोशन करने की शुभेच्छा व्यक्त की।
What's Your Reaction?






