अम्बेडकर जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा

Apr 15, 2025 - 07:00
 0  26
अम्बेडकर जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा

रिपोर्ट गुरमीत सिंह 

सीतापुर, महोली तहसील के भीम आर्मी इकाई तथा अंबेडकरवादी समर्थकों के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में के पूर्व संध्या पर तृतीय विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया , यात्रा की शुरुआत ब्रम्हावली से बड़गांव होते हुए गंगा गंज भूड़,पैलाकिशा,बाद कोल्हौरी में समापन हुआ बताते चले की डॉक्टर बी आर अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक ,समाजशास्त्री , अर्थशास्त्री,गांधी मुक्तदाता

आदि नामों से जाने जाते है उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के लिए समर्पित किया जिनकी 14 अप्रैल 2025 को 134 वीं जयंती को पूरे देश में बड़ी ही धूम धाम से मनाई जाएगी जिन्होंने सामाजिक समानता व समरसता बनाने के लिए 

भरसक प्रयास किया साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलितो के मसीहा( भगवान) और ओबीसी ,अनुसूचित जाति व अनु0 जा0 तथा महिलाओं को सम्मान दिलाने का कार्य किया उन्होंने का है कि"शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा " रैली में समर्थकों द्वारा जय भीम के नारे लगाए और ब्रम्हावली से कोल्हौरी तक सकुशल पुलिस प्रशासन की निगरानी में शोभा यात्रा निकाली गई

जिसमें राकेश कुमार कोल्हौरा,प्रहलाद भारती प्रधान ग्राम पंचायत पैलाकिशा व भीम आर्मी सीतापुर इकाई के पदाधिकारी तथा अनेकों अंबेडकरवादी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow