पेस संस्था द्वारा जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Jun 28, 2025 - 17:24
 0  8
पेस संस्था द्वारा जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन

पहला/सीतापुर पंचायत भवन सिरौली के सभागार में पेस संस्थान द्वारा जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था द्वारा हस्ताक्षेपित 50 ग्राम पंचायत के सक्रिय नागरिक नेता, पंचायत सदस्य, समूह की महिलाएं, व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन पर संस्थान की प्रशिक्षण संबंध में बिना पांडे द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य स्थिति द्वारा दीप प्रचलन कर की गई कार्यक्रम में उपस्थित भाइयों द्वारा अपनी अपनी 25 पंचायत से ऐसे 28 कार्यों को चिन्हित किया गया जो पंचायत से नहीं हो सकते हैं या पंचायत के बजट से ज्यादा है इनमें मुख्य रूप से नाला निर्माण, गांव तक लिंक रोड, सोलर स्ट्रीट लाइट, पुलिया निर्माण आदि कार्य प्रमुख है कार्यक्रम को ग्राम पंचायत में अगुवाई करने हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्न फिल्म के माध्यम से जागरूक किया गया एवं ग्राम पंचायत उनकी भूमिका को बेहतर तरीके से समझाया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में संस्था के बारे में व परियोजना के बारे में चर्चा करते हुए 5 साल की उपलब्धिओ पर चर्चा की गई। उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता को विभिन्न ज्ञापन सौंपे गए।

कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे प्रतिभागियों को संस्था द्वारा बैग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था सचिव राजविंदर कौर द्वारा सभी को नागरिक नेता की विशेषताओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही ग्राम पंचायत की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पेस संस्था के हरिओम बाजपेई, ऋतिक अवस्थी, राजाराम, सचिन, शैलेन्द्री, वंदना, आकांक्षा और हरीश का विशेष सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow