दिव्यांग युवक से हुई अमानवीय मारपीट घटना पर जनाक्रोश, प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग

May 28, 2025 - 19:26
 0  10
दिव्यांग युवक से हुई अमानवीय मारपीट घटना पर जनाक्रोश, प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग

चंद्रशेखर प्रजापति

सीतापुर। तहसील सिधौली में मंगलवार को ग्राम न्यायालय के सामने एक दिव्यांग युवक के साथ सफाईकर्मी द्वारा की गई बर्बर मारपीट की घटना ने सम्पूर्ण क्षेत्र को झकझोर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफाईकर्मी सागर ने सरेआम दिव्यांग युवक पर आधे घंटे तक क्रूरतापूर्वक हमला किया। घटना के दौरान सागर ने युवक का गला दबाया, बाल नोचे और बार-बार जमीन पर पटक कर पीटा।

 यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह पूरा अमानवीय कृत्य न्यायालय के सामने हुआ, जहाँ कानून और न्याय की रक्षा होनी चाहिए। सबसे चिंता का विषय यह रहा कि इस दौरान कई पुलिसकर्मी घटनास्थल से गुजरे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने का प्रयास नहीं किया। अंततः ग्राम न्यायालय के कुछ कर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला।

इस हृदयविदारक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आमजन में तीव्र आक्रोश है। क्षेत्रीय जनता, सामाजिक संगठनों एवं जागरूक नागरिकों ने एक स्वर में निम्नलिखित मांगें उठाई हैं:

 दोषी सफाईकर्मी सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए एवं उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। दिव्यांग युवक को समुचित चिकित्सीय सहायता एवं न्याय दिलाया जाए। घटनास्थल पर मूकदर्शक बने पुलिसकर्मियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच की जाए एवं दोष सिद्ध होने पर उन्हें निलंबित किया जाए।

 यदि प्रशासन द्वारा इस गंभीर प्रकरण पर शीघ्र, प्रभावी एवं पारदर्शी कार्यवाही नहीं की जाती, तो क्षेत्रीय जनता और सामाजिक संगठन लोकतांत्रिक और संवैधानिक दायरे में रहकर आंदोलन की राह पकड़ने को विवश होंगे। हम प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि वह जनभावनाओं का सम्मान करते हुए दोषियों को संरक्षण देने के बजाय न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow