गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा सीएचसी लहरपुर

रिपोर्टर चंद्रशेखर प्रजापति
लहरपुर सीतापुर : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई के निर्देशन में डॉक्टर गोविंद गुप्ता और डॉक्टर विनय भदोरिया के कुशल नेतृत्व के चलते प्रतिदिन कई बच्चों का जन्म सकुशल तरीके से करवाया जा रहा है । इतना ही नहीं अस्पताल में होने वाले ऑपरेशन में मरीज को सभी सुविधाएं दी जा रही है जिससे मरीज और उनके तीमारदारों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है और उनके चेहरे पर साफ तौर पर खुशी दिखाई देती है ।
वहां पर भर्ती कई मरीज और उनके तीमारदारों से बात की गई जिसमे प्रमुख रूप से सालिया खातून पत्नी एहसान निवासी मीराटोला लहरपुर, रुचि शुक्ला पत्नी सत्यम निवासी मतुआ समेत करीब आधा दर्जन से अधिक मरीज और उनके तीमारदारों से बात की गई और उनसे वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी की गई जिस पर मरीजों और तीमारदारों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि सभी सुविधा निशुल्क रूप से दी जा रही है और डॉक्टर के द्वारा बेहतर परामर्श और चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिससे जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है ।
आपको बताते चले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई, डॉ गोविंद गुप्ता, डॉक्टर विनय भदोरिया, ओटी टेक्नीशियन सर्वेश कुमार, स्टाफ नर्स कल्पना त्रिपाठी समेत समस्त मेडिकल स्टाफ मरीज को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि शासन की मंशा को ध्यांगत रखते हुए अस्पताल प्रशासन के द्वारा मरीज को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है और हमारे सभी डॉक्टर्स टीम के द्वारा मरीज को बेहतर परामर्श और चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है सभी प्रकार की दवाइयां अस्पताल से ही मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे कि मरीज को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े ।
What's Your Reaction?






