एन एस एस आवासीय शिविर मे वक्ताओ ने लगाया चार चांद

Mar 10, 2025 - 19:38
 0  10
एन एस एस आवासीय शिविर मे वक्ताओ ने लगाया चार चांद

सिधौली। श्री गांधी डिग्री कॉलेज, सिधौली में सात दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) आवासीय शिविर का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी नितिन, जिलाधिकारी, सिधौली रहे, जिन्होंने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र रक्षा सबकी जिम्मेदारी है । राष्ट्र रक्षा के साथ साथ पर्यावरण सुरक्षा भी बहुत जरूरी है।

इस लक्ष्य के लिए एन एस एस का योगदान अनुकरणीय है। शिविर में क्षेत्राधिकार कपूर कुमार ने आपातकालीन स्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के टिप्स और जीवन में सफलता के मंत्र बताए। वहीं, आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, सीतापुर की प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रणिता सिंह ने छात्रों को एनएसएस के महत्व से अवगत कराया। प्रो. सुनील कुमार ने एनएसएस के मूल सिद्धांतों को जीवन में अपनाने पर बल दिया।लखनऊ विश्वविद्यालय के असिस्टेंट डीन सीडीसी, प्रो. सुधाकर वर्मा ने कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। 

इसके माध्यम से जीवन की हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। डॉ देवेन्द्र कश्यप निडर ने काव्यपाठ और उद्बोधन से सबको सम्मोहित किया। चन्द्रशेखर प्रजापति ने एन एस एस के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में छात्रों ने समाज सेवा, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय चेतना के विभिन्न पहलुओं को आत्मसात किया, जिससे उनके व्यक्तित्व विकास को नई दिशा मिली।

 कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय वर्मा ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोवर प्रभारी गोपाल सिंह (विभागाध्यक्ष, हिंदी), रेंजर प्रभारी डॉ. रूबी पवार (विभागाध्यक्ष, प्राचीन इतिहास), मुख्य प्रशिक्षक धर्मेंद्र सिंह, मुख्य प्रशिक्षिका प्रीति मिश्रा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रविंद्र कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष, इतिहास) ने की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow