ईडी ने भूपेश बघेल के घर पर की छापेमारी

रायपुर, 10 मार्च प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवम कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की।
ईडी की टीम ने श्री बघेल भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर के साथ-साथ अन्य 14 ठिकानों पर छापेमारी की है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।
इसी बीच, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह से ही गहमा गहमी बनी हुई है।
प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर ईडी टीम श्री बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची है।
What's Your Reaction?






