इजरायली वायु सीमा मे प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध हवाई लक्ष्य को रोकाः आईडीएफ

यरुशलम, 18 जून इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने बुधवार को उसकी वायु सीमा में घुसे एक ‘संदिग्ध हवाई लक्ष्य’ को रोक लिया ।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि उत्तरी इजरायल के कई इलाकों में एक शत्रु विमान की घुसपैठ के बाद 02:55-02:57 जीएमटी समयानुसार सायरन बजने के बाद पूर्व दिशा से आने वाले एक संदिग्ध हवाई लक्ष्य को वायुसेना ने रोक लिया।
गौरतलब है कि आईडीएफ ने 13 जून को तड़के ‘राइजिंग लॉयन’ नामक एक अभियान शुरू किया जिसके तहत ईरानी सैन्य लक्ष्यों और परमाणु कार्यक्रम सुविधाओं पर हमला किया गया।
इजरायली वायु सेना ने तेहरान सहित पूरे ईरान में कई हमलों को अंजाम दिया जिसमें ईरानी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कमांडरों के साथ-साथ कई परमाणु वैज्ञानिकों और वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई। इस दौरान नतांज और फोर्डो सहित कई परमाणु स्थलों पर भी हमला किया गया।
इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने हमले को अपराध बताया और इजरायल को कड़वी और भयानक नियति की धमकी दी। आईआरजीसी ने 13 जून की शाम को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ तीन शुरू करके जवाबी कार्रवाई की जिसमें इजरायल के सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया।
What's Your Reaction?






