सीतापुर मे कई थानो मे जब्त मादक पदार्थो को नष्ट किया गया

Feb 2, 2025 - 15:26
Feb 2, 2025 - 15:35
 0  33
सीतापुर मे कई थानो मे जब्त मादक पदार्थो को नष्ट किया गया

जिला ब्यूरो गंगाराम यादव।

सीतापुर।आपको बताते चलें कि सीतापुर के कई थानों पर अवैध मादक पदार्थो से सम्बन्धित पंजीकृत मुकदमों से संबन्धित माल के निस्तारण हेतु मा० न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेंटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनुप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही की गई।

इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद सीतापुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर/कार्यालय श्री दिनेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी एवं जनपदीय डीसीआरबी शाखा द्वारा जनपद के 18 थानों पर अवैध मादक पदार्थों से सम्बन्धित पंजीकृत कुल 77 अभियोगों से सम्बन्धित कुल-89.899 कि0ग्रा (अवैध चरस, डोडा चूर्ण, हीरोइन/स्मैक, नशीला पाउडर, डायजापाम) का विनिष्टीकरण/डिस्पोजल मानक के अनुसार जनपद सीतापुर थाना महोली क्षेत्रांतर्गत स्थित STAR PLOTECH ग्राम चढरा जनपद सीतापुर के इन्सिनेटर के माध्यम से निस्तारण/विनिष्टीकरण कराया गया ।

 विनिष्टीकरण किये गये मादक पदार्थो की कुल अनुमानित कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये आंकी गयी।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महोली, प्रभारी निरीक्षक मानपुर एवम् अन्य संबंधित मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow