ऐम कालेज मे विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया

Jun 22, 2025 - 18:18
 0  5
ऐम कालेज मे विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया

चंद्रशेखर प्रजापति

सिधौली /सीतापुर।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2025 को ऐम डिग्री कॉलेज एवं ऐम सीबीएसई इंटर कॉलेज, बाड़ी सिधौली में संयुक्त रूप से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रातः 7:00 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें दोनों संस्थानों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई, जिसके पश्चात विभिन्न योगासन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास किया गया।

 योग प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को योग के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन ने योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश देते हुए कहा कि “योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि आत्म-अनुशासन और आंतरिक शांति का मार्ग है।”कार्यक्रम का समापन "शांति मंत्र" और देशहित में स्वास्थ्य जागरूकता की शपथ के साथ किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow