इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के कस्बा काजी कमलापुर मे अज्ञात करणो से लगी भिषण आग

सीतापुर जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के कस्बा काजी कमालपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग।
दो घर आये आग की चपेट में।
सूचना पाकर पहुंचीं फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कस्बा काजीकमालपुर में एक घर मे अचानक आग लग गयी। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग की चपेट में लालाराम,रामधार,रामलाल के घर चपेट में आ गए। जिससे घर की गिरस्ती के साथ साथ हजारों की नगदी समेत 2 मवेशी भी चपेट में आकर जल गए। सूचना पाकर पहुंचीं फायर ब्रिगेड के साथ द्वारा ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया गया
रिपोर्टर देवेंद्र कुमार यादव
What's Your Reaction?






