AIM CBSE कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की गूंज

Aug 16, 2025 - 06:58
Aug 16, 2025 - 07:31
 0  7
AIM CBSE कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की गूंज

रिपोर्टर चंद्रशेखर पजापतिधौ

सिधौली (सीतापुर) — देशभक्ति के उल्लास और गरिमा से ओत-प्रोत माहौल में AIM CBSE कॉलेज, बाड़ी सिधौली में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ सिधौली श्री कपूर कुमार ने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया।

अपने प्रेरक संबोधन में श्री कपूर कुमार ने कहा, “आज़ादी के लिए हमारे पूर्वजों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। अब हमारा कर्तव्य है कि हम देश को विकास और सशक्तिकरण की राह पर ले जाएं। AIM कॉलेज जिस प्रकार इस क्षेत्र में छात्रों की शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है, वह वास्तव में देश की सच्ची सेवा है।”

कॉलेज सचिव एडवोकेट एम. एस. फ़रीदी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों व अभिभावकों से राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा, “शिक्षा का असली उद्देश्य राष्ट्रहित में योगदान देना है।”

विशेष अतिथि श्री मिर्ज़ा बेग साहब ने कहा, “हर बच्चा देश की धरोहर है, और माता-पिता व शिक्षक मिलकर ही उन्हें आदर्श नागरिक बना सकते हैं।”

कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे और छात्रों को देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेरित किया।

अंत में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow