सीतापुर मे आबकारी निरीक्षक ने की आत्महत्या, बांदा मे थी पति पत्नी की तैनाती

कार में आबकारी निरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. कार में ही रिवॉल्वर भी मिला. पुलिस जांच में जुटी
कार में मिला आबकारी निरीक्षक का शव
सीतापुर: यूपी के बांदा जिले में तैनात आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है. शहर के कोतवाली इलाके में घटी इस घटना में सड़क किनारे उनका कार मिली है. जिसमें उनका शव और रिवॉल्वर कार में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी भी बांदा में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात हैं.
सड़क किनारे खड़ी मिली कार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी अमृता श्रीवास्तव बांदा में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात हैं. मृतक के बेटे आयान कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 5 बजे कार से निकले थे. दोपहर डेढ़ बजे के करीब उनकी कार हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी मिली. मिस्त्री को बुलाकर कार खुलवाया गया तो उनका शव गाड़ी के नीचे पड़ा मिला. पास में रिवॉल्वर भी रखा था.उनको तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्टर देवेंद्र कुमार यादव
What's Your Reaction?






