समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए हो राजनीति: रिजवान अहमद

रेउसा/सीतापुर। कोई भी समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक उसकी प्रमुख समस्याओं जैसे निर्धनता, अशिक्षा, जातिवाद, धार्मिक भेदभाव आदि को दूर करने के सकारात्मक प्रयास न किए जाए। राजनीति करने वालों को निजी हितों से ऊपर उठकर सामाजिक हितों को ध्यान में रखना होगा। खुशहाल समाज के बिना हम खुशहाल देश की कल्पना भी नहीं कर सकते। यह बातें जिला कांग्रेस कमेटी-सीतापुर के उपाध्यक्ष/सांसद प्रतिनिधि रिज़वान अहमद ने सेवता विधानसभा क्षेत्र के बसुदहा गांव में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में कही।
उन्होंने उपस्थित जनों के मध्य कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सीतापुर सांसद राकेश राठौर आज जन सामान्य की समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य अयाज़ ख़ान ने कहा सांसद के द्वारा रिज़वान अहमद को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करना हम सभी के मान सम्मान को बढ़ावा देना है।
इस जन मिलन में प्रमुख रूप से पल्लू ख़ान, आलोक रस्तोगी, देश राज निषाद, इरशाद ख़ान, सुनील सोनी, हफीज़ ख़ान, रमेश मौर्या, तजम्मुल, रूखसार, सुरेश मौर्या, अज्जन ख़ान, मजीद शाह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






