समाजिक संगठन पेस व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया

Feb 13, 2025 - 10:36
 0  11
समाजिक संगठन पेस व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया

पहला/सीतापुर। सामाजिक संगठन पेस एवं अजीम प्रेम जी फाऊंडेशन बैगलोर के सहयोग से आज परियोजना क्षेत्र की 50 ग्राम पंचायत के 100 युवा नागरिक तयनेता ओ द्वारा बहटूटपुर ग्राम पंचायत में युवा नागरिक नेताओं के सामूहिक प्रयास से सामाजिक भेदभाव को कम करने के लिए एक सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन समय 3 बजे से 5:30 बजे के बीच में किया किया गया। जिसके लिए युवाओं द्वारा करीब 100 किलो चावल एकत्रित किये गए।

 इसके अलावा आलू 10 किलो, मूली 10 किलो, धनिया 1 किलो, गोभी 5 पीस व टमाटर 10 किलो सभी 50 पंचायत से 100 युवाओं ने कलेक्शन करके सामूहिक खिचड़ी भोज तैयार करवाया गया। कार्य क्रम के मुख्य जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शिवकुमार गुप्ता जी रहे,इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य श्री रवींद्र रावत,श्री दुर्विजय यादव जी ने खिचड़ी में प्रतिभाग किया।

खिचड़ी भोज कार्य क्रम में ग्राम प्रधान नयागांव, ग्राम प्रधान बहटूटपुर, ग्राम प्रधान डिकोली के साथ साथ 50 ग्राम पंचायत के करीब 150 युवाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।सभी युवाओं के द्वारा अपनी पंचायत के विकास सीय कार्य को करवाने हेतु अध्यक्ष जी को 19 ज्ञापन सौपें गये। 

कार्य क्रम का शुभारंभ खेल प्रतियोगिताओं से किया गया। सभी खिलाड़ी यो की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री जय प्रकाश वर्मा जी नें सभी टीमों का उत्साह वर्धन किया गया कबड्डी प्रतियोगिता बजवापुर की टीम पुरुष वर्ग में विजयी रही तथा महिला वर्ग बहटूटपुर की टीम विजयी रही।

 इस सामूहिक खिचड़ी भोज में करीब 300 लोगों ने प्रतिभाग किया।प्रोग्राम को आयोजित करने व सफल बनाने में युवा नागरिक नेता रिंकी, लक्ष्मी,रैयंती अमर सिंह,संतोष, नीलम,विनीता, सुरेंद्र आदि का सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow