रिटायर शिक्षक सम्मान समारोह व वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया

Apr 5, 2025 - 22:26
 0  42
रिटायर शिक्षक सम्मान समारोह व वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया

रामपुर मथुरा, सीतापुर। कंपोजिट विद्यालय अखरी में सेवा दे रहे श्री विनोद कुमार यादव शिक्षक का 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत्त शिक्षक विनोद कुमार यादव का सम्मान समारोह व वार्षिक उत्सव समारोह को आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान जन्मेजय सिंह वर्मा व खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

मंच का संचालन संदीप कुमार के द्वारा किया गया।और इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना,नाटक जैसे अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अंकिता मैम,सहायक अध्यापक अजय कुमार सक्सेना और अनुदेशक जयकरन लाल वर्मा के सहयोग से खंड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल के कर कमलो द्वारा स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छा, अंग वस्त्र और धार्मिक पुस्तक देकर सेवानिवृत्ति हुये शिक्षक विनोद कुमार यादव को सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय परिवार और आये हुए सभी अतिथि शिक्षक भावुक होकर नम आँखों से विदाई दिया।

 शिक्षा के क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय अखरी में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक विनोद कुमार यादव के द्वारा अपने दैनिक जीवन मे शिक्षण कार्य करने में बहुत अच्छी तरीके से नियमों का पालन करते हुए शिक्षण कार्य बड़ी लगन के साथ खूब निभाया ।निर्वतमान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अंकिता ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय परिवार के प्रति कार्य एवं व्यवहार की प्रशंसा जितनी की जाए उतनी ही कम है उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित शिक्षकों को उनके कार्यों से सीख लेने की सलाह दिया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल ने संबोधित करते हुए और कहा कि ऐसे सेवानिवृत्त शिक्षक अपने अनुभव को साझा करते रहें ताकि शिक्षा क्षेत्र में उनका मार्गदर्शन मिलता रहे।सेवानिवृत्त शिक्षक के स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षकों का सहयोग शिक्षा विभाग को मिलता रहना चाहिए, क्योंकि उनके अनुभव को विभाग को हमेशा आवश्यकता रहेगी।सहायक अध्यापक अजय कुमार सक्सेना ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते। वे हमेशा समाज को दिशा देने का काम करते हैं।

 उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने अपने जीवन के अनमोल पल समाज को एक नया आईना देने का काम किया है।विद्यालय के सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को अंकतालिका और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।और स्कूल चलो अभियान बैनर तले नवीन नामांकन की शुरुआत भी की गई।

इस कार्यक्रम में सुमन देवी,संगीता वर्मा, मो0एहसान, विनयवर्मा, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह,सुंदर लाल ,सुनीता मिश्रा,पंकज वर्मा,पंकज मिश्रा, जंग बहादुर यादव,स्वेत निशा कुमार,अंकित सहाय, मंजरी सिंह,श्री राम चौहान, विनोद कुमार ,अशीष वर्मा ,अनामिका ,सहित कई अन्य परिषदीय विद्यालयो के शिक्षक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाता: रामप्रकाश सीतापुर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow