राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महमूदाबाद ब्लॉक इकाई के द्वारा विधायिका को सौपा ज्ञापन

Apr 5, 2025 - 22:45
 0  25
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महमूदाबाद ब्लॉक इकाई के द्वारा विधायिका को सौपा ज्ञापन

महमूदाबाद, सीतापुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई महमूदाबाद सदैव से शिक्षक हितार्थ कार्य करने के लिए स्वप्रेरित व स्फूर्तवान है और इसी कड़ी में वर्तमान समय में शिक्षक समुदाय से जुड़ी एक बड़ी ज्वलंत समस्या बैकिंग पत्राचार है इसके लिए शिक्षकों को अपने ब्लॉक से बहुत दूर ब्लॉक- बिसवां के लिए चाहे वह `सामान्य बैकिंग कार्य हो या फिर वित्तीय वर्ष के समापन माह में एस०एम०सी० खातों व विद्यालय विकास अनुदान की राशि को समय से उपभोग करने बात हो इसके लिए बार-बार दूरस्थ बैंक शाखा जाना पड़ता हैं जिससे शैक्षिक सत्र के अंतिम माह में पठन-पाठन और वार्षिक परीक्षाओं पर गंभीर प्रभाव पड़ता हैं।

इसलिए इस समस्या के निराकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए आज दिनांक 04/04/2025 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई- महमूदाबाद का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री पुनीत वर्मा और उपाध्यक्ष पीयूष वर्मा के नेतृत्व में अपने क्षेत्र की विधायक माननीया श्रीमती आशा मौर्या जी मिला और उनसे तहसील- महमूदाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा की बैकिंग शाखा स्थापित करवाने के लिए ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया।

जिस पर उन्होंने त्वरित सकारात्मक प्रतिक्रिया स्वरुप अपने `पी०आर०ओ०`को बुलाकर संबंधित समस्या को अपने लेटर पैड पर नोट कराकर संबंधित उच्च बैकिंग अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा और इस विषय पर होने वाली प्रगतियों के विषय में शीघ्र से शीघ्र उन्हें अवगत कराने के लिए कहा। 

          इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई- महमूदाबाद के अध्यक्ष संदीप वर्मा व संगठन के समस्त सदस्यगण *माननीया विधायक महोदया* जी का हृदय से आभार व कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

संवाददाता: रामप्रकाश सीतापुर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow