महर्षि कश्यप ऋषि जी की जयंती पर भव्य आयोजन सम्पन्न

Apr 5, 2025 - 22:58
 0  7
महर्षि कश्यप ऋषि जी की जयंती पर भव्य आयोजन सम्पन्न

चंद्रशेखर प्रजापति

मिश्रिख। के जोन आंट गुलरिया में आज महर्षि कश्यप ऋषि जी की जयंती श्रद्धा, उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य महर्षि कश्यप ऋषि के जीवन, उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समाजोत्थान में दिए गए योगदान को जनमानस तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव श्री राजेश कश्यप ने महर्षि कश्यप जी के आदर्शों और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा के अमूल्य धरोहर हैं, जिनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सुधीर कश्यप, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कश्यप, हरदोई जिला अध्यक्ष श्री मनोज कश्यप, जिला संरक्षक श्री शिवलाल कश्यप, जिला सचिव डॉ. आर. के. निषाद, महिला मोर्चा की विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी आशा राजवंशी सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।

 इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में श्री राम गौतम, श्रीराम यादव, राकेश राठौर, पप्पू राठौर, डॉ. रामसेवक कश्यप, सोनू सागर कश्यप, हरिशंकर कश्यप, विमल कश्यप, निर्मल कश्यप समेत बड़ी संख्या में कश्यप समाज के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में महर्षि कश्यप को समाज की एकता, जागरूकता और संगठन का प्रतीक बताते हुए, उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow