पीलीभीत मे दस लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी की तलाश मे लगा पोस्टर

पीलीभीत 09 अप्रैल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) खालिस्तानी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश कर रही है। आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को दस लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। एनआईए ने पूरनपुर कोतवाली के बाहर बुधवार को आरोपी का पोस्टर लगाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुलवीर सिंह हरियाणा के यमुनानगर के खरवान का निवासी है। कोरोना काल के दौरान वह पूरनपुर कोतवाली के गांव गजरौला जप्ती में करीब 10 महीने तक रहा था। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट से ग्रीस भाग गया। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि कुलवीर पूरनपुर के हरदोई ब्रांच नहर पर पिछले वर्ष दिसंबर में मारे गए आतंकियों के संपर्क में था। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण एनआईए और हरियाणा पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।
पूरनपुर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि थाने के बाहर एक आतंकी का पोस्टर एनआईए ने चस्पा किया है। जिसमें लिखा है जिसको भी आतंकी के संबंध में जानकारी हो वह सूचना दे सकता है।
एनआईए ने पोस्टर में अपने कंट्रोल रूम का नंबर भी दिया है। आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
What's Your Reaction?






