पति की हत्या के बाद लापता सोनम रघुवंशी गाजीपुर मे बरामद

गाजीपुर, 09 जून मध्य प्रदेश में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलांग में हुई हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी रविवार और सोमवार की रात गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे में बदहवास स्थिति में मिली है।
गौरतलब है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी देवी सिंह के पुत्र राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम रघुवंशी के साथ हुई थी। पति-पत्नी 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग पहुंचे। वहां घूमने फिरने के दौरान 23 मई को दोनों गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद जंगलों में राजा का रक्त रंजित शव मिला था जबकि पत्नी सोनम रघुवंशी लापता थी। शव मिलने की स्थिति व स्थान से यह अंदाजा लगाया जाने लगा था कि शायद उनकी हत्या बांग्लादेशी घुसैपठियों ने की है। इसके साथ ही वह पत्नी सोनम को लेकर बांग्लादेश चले गए होंगे, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता न लगने पर पुलिस इस मामले को संदेह की दृष्टि से देख रही थी।
शिलांग मेघालय के स्थानीय गाइडों द्वारा बताया गया कि 23 मई को आखिरी बार राजा और सोनम के साथ तीन अन्य लोग भी देखे गए थे। तभी से मामला रहस्यमय बन गया था। बीती रात करीब ढाई बजे गाजीपुर पुलिस एक सूचना पर नंदगंज क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर पहुंची जहां सोनम ने ढाबे वाले से मोबाइल फोन लेकर अपने भाई गोविंद को फोन किया था। गोविंद ने तत्काल गाजीपुर स्थित एक अपने परिचित को जानकारी दी।
पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ई राजा सहित काफी फोर्स ढाबे पर पहुंची। जहां सोनम रघुवंशी बदहवास/अचेत अवस्था में में पाई गई। पुलिस के अनुसार सोनम फिलहाल वह बात करने की स्थिति में नहीं है। इस घटना की सूचना मिलते ही एक तरफ जहां इंदौर से परिजन गाजीपुर के लिए निकल पड़े। वहीं मेघालय पुलिस भी गाज़ीपुर के लिए निकल पड़ी है।
What's Your Reaction?






