त्रिपुरा के एक दशक पुराने चिटफंड घोटाले मे एक भगोड़ा भिवंडी मे सीबीआई के हत्थे

Feb 3, 2025 - 21:38
 0  8
त्रिपुरा के एक दशक पुराने चिटफंड घोटाले मे एक भगोड़ा भिवंडी मे सीबीआई के हत्थे

नयी दिल्ली, 03 फरवरी केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीअसई) ने त्रिपुरा में 2012 में कथित चिटफंड घोटाले के सिलसिले में एक भगोड़े अभियुक्त को महाराष्ट्र में भिवंडी में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई की एक विज्ञप्ति के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति का नाम बिकास दास है जो उस समय छोटे निवेशकों से पैसा जुटाने वाली एक कंपनी का निदेशक था और फरार चल रहा था। वह असम में हैलाकांडी जिले के पंचग्राम में दास कॉलोनी का रहने वाला है। उसे सीबीआई मामलों की सुनवाई करने वाली अगरतला की विशेष अदालत ने 2013 में भगोड़ा घोषित किया था।

त्रिपुरा सरकार ने कथित चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी है। बिकास दास इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गयी दो प्रथमिकी रिपोर्टों में आरोपी बनाया गया है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट स्थायी तौर पर जारी थे और सीबीआई ने उस पर 20,000 का ईनाम रखा था।

विज्ञप्ति के अनुसार दास को तकनीकी आसूचना और अन्य सामग्रियों के आधार पर सोमवार को थाणे जिले में भिवंडी थाना क्षेत्र में कलहर से गरफ्तार किया गया था।

सीबीआई ने इस चिटफंड घोटाले से जुड़ी दोनों एफआईआर के संबंध में 2023 में सात मार्च और 15 मार्च को अभियुक्तों के खिलाफ दो आरोप-पत्र दाखिल किए । इनमें बिकास दास भी अभियुक्त है जो उस समय सूचना रीयल प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. का निदेशक था। आरोप है कि कंपनी ने सैकड़ों निवेशकों से ऊंचे प्रतिफल के नाम पर पैसा जुटाया और 2012 में कंपनी का कार्यालय बंद कर दिया। यह भी आरोप है कि कंपनी ने लोगों के साथ 6,60,000 करोड़ रुपये की घोखाधड़ी की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow