गाड़ी चारी की घटना पर चौकी प्रभारी से कार्यवाही की मांग

चंद्रशेखर प्रजापति
दिनांक 13 अप्रैल 2025 की प्रातः लगभग 4 बजकर 3 मिनट पर थाना बिजनौर क्षेत्र स्थित सखन नगर गांव के मंदिर परिसर से एक नीली रंग की मारुति 800 (वाहन संख्या: UP32BX1932) को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। यह जानकारी पीड़ित कुलदीप कुमार पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी अतिशय बाजार, पोस्ट इनायत नगर, थाना महोली, जनपद सीतापुर द्वारा दी गई।
पीड़ित कुलदीप कुमार ने बताया कि वह दिनांक 12 अप्रैल 2025 को अपने रिश्तेदार अनूप कुमार मौर्य (पुत्र रामगोपाल मौर्य, निवासी सखन नगर) के निमंत्रण पर बिजनौर आए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी गांव के मंदिर परिसर में खड़ी की थी, जिसमें वाहन के सभी दस्तावेज मौजूद थे। उक्त गाड़ी हाल ही में भेराज नामक व्यक्ति (निवासी मोहनीक, थाना सदर, ब्रवीमपुर) से खरीदी गई थी, और इसके ट्रांसफर की प्रक्रिया लखीमपुर के आरटीओ कार्यालय में प्रगति पर है।
चोरी की इस घटना की पुष्टि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज से हुई है, जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी उठाते हुए देखा जा सकता है।
What's Your Reaction?






