गाय को निवाला बनाने के बाद पगचिन्ह छोडकर दहशत फैला गया बाघ

जनपद सीतापुर थाना इमलिया क्षेत्र में बाघ का लगातार आतंक जारी है। जनता के भयभीत है रविवार की सुबह बाघ ने वन रेंज सीतापुर इलाके में गाय पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारने के बाद उसको अपना निवाला बनाया है। इलाके के फ़रर्कपुर पुल के आगे रामविलासपुरवा गांव के समीप राजेश के गेंहू के खेत मे मृत अवस्था मे एक गाय पड़ी हुई मिली।
उसके शरीर के कुछ हिस्से को बाघ ने अपना निवाला भी बनाया है। मौके पर बाघ के भारी भरकम पगचिन्ह मिले हैं। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। और गाय के शव को दफनाने की बात कह रही है।
उधर इसी इलाके में कुछ दूरी पर बाघ को कैद करने के लिए पिंजरा भी लगा हुआ है।
सीतापुर रेंज के डिप्टी रेंजर मुशीर अहमद ने बताया कि बाघ ने गाय को मारा है। कैद करने के लिए पिंजरा लगा है। बाकी गाय के शव को दफनाने के लिए टीम गयी है।
What's Your Reaction?






