खाफा कला गांव मे तेदुएं ने बकरी को बनाया शिकार, इलाके मे दहशत का माहौल

महमूदाबाद, सीतापुर। महमूदाबाद इलाके के खाफा कला गांव में बीते तीन दिनो से तेंदुए के आतंक से ग्रामीण व क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा तेंदुए के पद चिन्हों को देखकर ग्रामीणों ने मिलकर ग्राम प्रधान के सहयोग से वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी गई। वन विभाग के कर्मचारी जानकारी पाते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर छान वीन शुरू किया तो कुछ ग्रामीणों के सहयोग से वनकर्मियों के द्वारा देखा गया।उसके पश्चात कुछ पग चिन्ह तेंदुए के नजर आए। जिसके पश्चात वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा खाफा कला गांव के पश्चिम करीब 500 मीटर की दूरी पर बुधुवापुर इलाके में पिंजरा लगवा दिया गया है।
पिंजरा लगे हुए 24 घंटे बीत गए लेकिन तेंदुआ पिंजरे के अंदर प्रवेश नहीं किया अब सवाल ऐ उठ रहा है कि पिंजरे में तेंदुए के लिए किसी प्रकार का मांसाहारी भोजन नहीं रखा गया जिससे वह पिंजरे में आ सके और वहीं दूसरी तरफ गांव में एक गरीब किसान के घर से तेंदुए ने देर रात में एक बकरी का शिकार बना लिया यह बात रविवार की सुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश मौर्य को हुई तो उन्होंने कुछ मीडिया कर्मियों को जानकारी दी । तो उन्होंने यह बताया कि पिंजरा तो वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगवाया गया मगर पिंजरे में यदि बकरी बंधी होती तो शायद पिंजरे में तेंदुआ कैद हो जाता।
बकरी बंधी न होने की वजह से हमारे ग्राम पंचायत के अनिल कुमार पुत्र मुंशी निवासी ग्राम खाफा कला के घर पर बंधी बकरी को घर से 200 मीटर दूर दक्षिण दिशा ले जाकर अपना निवाला बना डाला। इसी तरह से यदि वन कर्मी घोर लापरवाही करते रहेंगे तो हो सकता है कि किसी भी समय हमारी आम जन मानस को भी चोटिल या घायल कर सकता है। जिससे गांव व इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
संवाददाता:रामप्रकाश सीतापुर
What's Your Reaction?






