आजमगढ़ मे कार की टक्कर से दो छात्राओं की मौत

आजमगढ़,9 जून उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह कार की टक्कर से साइकिल सवार दो छात्राओं की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर नंदी भौजी गांव के पास साइकिल से कॉलेज जा रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी,जिससे दोनों छात्राओं की मौत हो गई। आहिल खनियरा गांव निवासी आंचल यादव (20) और कुडभार खनियारा गांव निवासी अंशिका यादव (21) साइकिल से पढ़ने के लिए मईखरगपुर गांव के पास एक महाविद्यालय में पढ़ने जा रही थीं कि नंदी भौजी गांव के पास आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीयों व राहगीरों की मदद से दोनों घायल छात्राओं को 100 शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां अंशिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वही आंचल यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
What's Your Reaction?






