आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता चयन मे रिश्वतखोरी की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से

Mar 22, 2025 - 15:12
 0  9
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता चयन मे रिश्वतखोरी की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से

चंद्रशेखर प्रजापति 

सिधौली/सीतापुर, जनपद सीतापुर के सिधौली तहसील क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चयन प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्राम बनियानी निवासी कामिनी देवी, पत्नी प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित एक शिकायत पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है। कामिनी देवी ने बताया कि उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन किया था, जिसमें उनकी मेरिट सूची में प्रथम स्थान था और उनकी वार्षिक आय ₹48,000/- है। दस्तावेज़ सत्यापन के लिए जब वह सीडीपीओ कार्यालय, सिधौली पहुँचीं, तो वहाँ के कार्यालय बाबू एवं सुपरवाइजर ने उनसे ₹3,00,000/- (तीन लाख रुपये) की रिश्वत माँगी। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि मेरिट का कोई महत्व नहीं है, केवल रिश्वत देने वालों का ही चयन किया जाएगा।

कामिनी देवी ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद उन्होंने डीपीओ कार्यालय, सीतापुर में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन वहाँ भी उन्हें यही उत्तर मिला कि बिना रिश्वत दिए चयन संभव नहीं है।

कामिनी देवी ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है। उन्होंने कहा कि यह केवल उनका मामला नहीं है, बल्कि कई अन्य योग्य अभ्यर्थियों के साथ भी अन्याय हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की है कि इस मामले में गहन जाँच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में योग्य उम्मीदवारों को उनके अधिकार से वंचित न किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow